पटना : बिहार में 2 सीट तारापुर और कुशेश्वर स्थान में उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम जो बिहार के दल है उन्होंने अपना दमखम झोंक दिया है. कल एनडीए के तमाम घटक दल कुशेश्वर स्थान में अपने उम्मीदवार अमन भूषण हजारी के लिए प्रचार प्रसार किया. जिसमें तमाम जो एनडीए घटक दल के नेता हैं वो मौजूद रहें.
वहीं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजुद रहे. इसी दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि लालू यादव हमको जेल से पार्टी बदलने के लिए फोन करते थे और तेजस्वी यादव दिन में ही सपना देख रहे हैं. जब हम लोग उनके साथ थे तब उन्होंने हमारी कदर नहीं की और अब वह हमें साथ बुला रहे हैं.
मुकेश सहनी ने यह भी कह दिया कि तेजस्वी यादव किस स्कूल से पढ़े हैं उनको पता ही नहीं है कि कितने सीटों पर सरकार बनती है. तेजस्वी यादव लगातार कहते हैं कि अगर हम इन 2 सीटों पर चुनाव जीत गए तो हम सरकार बना लेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट