द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हुई थी. जिसमें पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की गई थी. जिसका नाम राजेश ठाकुर बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घाय राजेश ठाकुर की आज मौत हो गई. राजेश की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस ने बर्बरता तरीके से राजेश ठाकुर की पिटाई की थी. पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिवार वालों पुलिस पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर परिजनों ने आज बाईपास पर शव को रखकर प्रदर्शन और आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. परिवार वालों बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीधे तौर पर उन्हें ही जिम्मेवार ठहराया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट