नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बिहार उपचुनावों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों गुटों को नाम और चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. चिराग पासवान गुट की पार्टी ‘लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)’ को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह दिया गया है. जबकि पशुपति पारस गुट की पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और उसके चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ पर चिराग और पारस गुट दोनों ने दावा किया था. इन दावों के बाद चुनाव आयोग ने एक अंतरिम आदेश में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. दोनों गुटों को आयोग ने चार अक्टूबर यानी आज एक बजे तक अपने अपने गुट के लिए नया नाम और सिंबल का तीन विकल्प देने का आदेश दिया था.