द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद और कांग्रेस में जुबानी जंग देखने को मिल रहा है. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. इसी को लेकर दोनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. राजद बिना पूछे दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार ली है. इसी को लेकर कांग्रेस खेमा नाराज है. उन्होंने भी ऐलान कर दिया है कि हम भी दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
आपको बता दें कि बिहार में उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर राजद ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेसी खेमे में पूरे तरीके से नाराजगी चल रही है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि राजद ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. इसको लेकर हमने कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे में तो गठबंधन पूरे तरीके से उपचुनाव में टूट सा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जब राजद ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं तो कांग्रेस भी दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
वहीं पप्पू यादव सोमवार को जेल से छूट गए हैं. उसके बाद से ही सियासी गलियारों में खलबली मच गई. यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस पप्पू यादव को उपचुनाव में टिकट दे सकती है. इसको लेकर प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन पप्पू यादव कांग्रेस के काफी करीबी है और उनकी सोच कांग्रेस से मिलती-जुलती. साथ ही उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की दिग्गज नेत्री है और सांसद रह चुकी हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट