उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा यूपी इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन सख्त है. रोके जाने पर अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद उनको हिरासत में लिया गया. इससे पहले प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने उन किसानों पर कार चढ़ाई थी.
अंबाला में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी घटना का गुस्सा अंबाला के किसानों में भी दिखा. वहां किसान पीएम मोदी का पुतला फूंकने की बात कह रहे हैं. इसके साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा.
शिवपाल यादव भी हिरासत में
शिवपाल यादव लखीमपुर खीरी के लिए निकले तो थे लेकिन वे बहुत आगे तक नहीं जा पाए. उनको इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम प्रशासन ने रोक लिया. शिवपाल को अब उनके कार्यकर्ताओं सहित हिरासत में ले लिया गया है. सपा समर्थक लखनऊ की उस सड़क पर लेट गए हैं जिससे अखिलेश यादव को पुलिस लेकर जा रही है. अखिलेश को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. लेकिन वहां समर्थक इतने हैं कि गाड़ी रेंगती हुई आगे बढ़ रही है.
हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव
लखनऊ में धरने पर बैठे अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है. उनको लखीमपुर खीरी जाने से पुलिस ने रोका था. इसके बाद वह धरने पर बैठ गए थे. अब पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं.
आरपीएन सिंह बोले – सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही
प्रियंका गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने लिखा, ‘किसानों से जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है वह अक्षम्य है. किसानों की आवाज सरकार सुन नहीं रही है. क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए किसानों को गाड़ियों से रौंदा जा रहा है. बेलगाम यूपी पुलिस अगर प्रियंका गांधी को रोकने के बजाय उन गुंडो को रोकती तो कल अन्नदाता शहीद नहीं होते.
DND पर भारी जाम
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-NCR में कई जगह बैरिकेडिंग की गई है. इसकी वजह से जाम लग गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा है. डीएनडी से दिल्ली से नोएडा आते हुए यह भीषण जाम लगा है. बता दें कि नोएडा पुलिस ने डीएनडी पर बेरिकेडिंग लगाई है. यहां दिल्ली से नोएडा जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है.
राहुल गांधी बोले- प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी
लखनऊ से लखीमपुर जा रही प्रियंका को कई घंटे की आंखमिचोली के बाद सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें सीतापुर में उन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया है जहां उनकी धक्कामुक्की भी हुई है. लखीमपुर जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी पुलिस के बीच रातभर लुकाछुपी का खेल चलता रहा.
इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन और नेता प्रियंका गांधी के समर्थन में ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा है कि प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे.