बेगूसराय : कोरोना का कहर जारी है. अबतक भारत में 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 600 से उपर मरीज पोजिटिव पाए गए हैं. वहीं करीब 40 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. आज देश में दो कोरोना मरीज की मौत हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 17 हजार मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है. पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है.

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद भी बेगूसराय के लोग मान नहीं रहे हैं. पुलिस के द्वारा लाख समझाने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है फिर भी लोग चलते दिख रहे हैं. पहले पुलिस के द्वारा लोगों को समझाया गया लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा तो पुलिस के द्वारा पिटाई कर वहां से भगाया.


बेगूसराय पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. धड़ल्ले से सड़कों पर चल रहे हैं. इसी से अजीज होकर पुलिस ने लोगों को जमकर पीटा. बताते चलें कि जिस तरीके से कोरोना वायरस दस्तक दे रहे हैं उसे पूरे देश के लोग भयभीत हैं.


जीवेश तरुण की रिपोर्ट