द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना आज लौट चुके हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित किया. तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत के दौरान ही नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट बिहार की असलियत है. सीएम का यह कहना मुझे पता नहीं सही नहीं है.
वहीं तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार अपराध है यह हकीकत है. बिहार स्वास्थ्य में बदहाल है. बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है. राज्य विकास में सबसे निचले पायदान पर है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार के लोग मेरे ज्ञान पर सवाल उठाते हैं. मुख्यमंत्री के पास कुछ बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है. यह थके हुए मुख्यमंत्री है, बिहार इनसे संभल नहीं रहा है. मुख्यमंत्री बिहार के लोगों के विकास के लिए नहीं अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.
लालू यादव को बंधक बनाने के मामले पर बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कई ऐसे कार्य किए हैं, जिससे देश और बिहार के लोगों ने पहचानते हैं. लालू यादव लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं. साथ ही रेल मंत्री रहे और दो प्रधानमंत्री उन्होंने बनाया है. लालू यादव ने लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करवाया था. लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने की बात उनके व्यक्तित्व से नहीं मिलती है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट