कोरोना कहर की वजह से राजनेता हो या बॉलीवुड के अभिनेता सभी लोग सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. वही सीएम नीतीश कुमार से सवाल जवाब करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत कुमार ने प्रशांत किशोर को जवाब दिया है उन्होंने कहा है की जनता का चिंता आप मत करिये। आपके माध्यम से कभी किसी जनता को लाभ नहीं मिला हैं। आप अपनी चिंता करिये,देश के प्रमुख दलों से पैसा कैसे कमाना या पद कैसे पाना हैं।@NitishKumar जी का आभारी आपको जीवन भर रहना पड़ेगा,पद और पैसा दोनों मिला हैं।
@PrashantKishor जी समझें ?

आपको बता दें कि बिहार के बाहर फंसे छात्र और मजदूरों पर सियासत इस समय गरम है. आए दिन विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रही है. इसी मसले पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल जवाब किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा कि देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन की वजह से फंसे बिहार के हज़ारों लोगों की दशा दयनीय बनी हुई है. लेकिन लॉकडाउन की मर्यादा में बंधे नीतीश कुमार जी के पास सबके लिए एक ही समाधान है – फंसे हुए कुछ लोगों को 1000 रुपए का अनुदान! अब इस उदारता के लिए हम सबको जीवनभर उनका आभारी होना ही चाहिए.