रांची : झारखंड के रांची से एक बड़ी खबर आ रही है. छात्रा लालपुर के अंडर कंस्ट्रक्शन एक बिल्डिंग से 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.
मृतका की पहचान विनिता कुमारी के रूप में हुई है. वह बरियातू की रहने वाली है और संत जवियर्स कॉलेज से पढ़ाई कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस दल, बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. छानबीन के दौरान शुरुआती सीसीटीवी फुटेज में बिना रोक – टोक के छात्रा को बिल्डिंग जाता हुआ देखा जा रहा है. वहां गार्ड है लेकिन सोये रहने के कारण किसी ने उससे कोई पूछताछ नहीं की है. पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर जांच हो रही है.
लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है. हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है. फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट