कैमूर: जिले मैं दैनिक अखबार के पत्रकार को शराब के धंधेबाजों के बारे में थाने को सूचना देना पड़ा महंगा। मौके की तलाश खोज रहे शराब के धंधेबाज ने घर से ऑफिस जाने के दौरान पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी गंभीर चोटें आई। हमले में पत्रकार सहित परिवार के कुल चार घायल हुए हैं। घायलों को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया, जहां एक व्यक्ति की नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। हमले में घायल
पत्रकार कौशल पाठक बताते हैं, कुछ लोगों द्वारा गांव और आसपास के इलाके में शराब का धंधा किया जा रहा था। जिसकी सूचना मैंने थाना को दिया था। जिसके बाद वे लोग मौका देखते ही मेरे परिवार वालों से उलझ गए। मैं वहां पर पहुंचा तो धारदार हथियार से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया, मुझे बचाने आए मेरे पिता और भाइयों को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा। कुल चार लोगों को घायल कर दिया है। मामले पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया एक पत्रकार के साथ मारपीट की सूचना हुई है। जिसमें वह घायल हुए हैं। मामले की जांच करायी जा रही है। जो भी दोषी होंगे कार्रवाई होगी ।