द एचडी न्यूज डेस्क : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्लर्क पदों के लिए आईबीपीएस (IBPS) आरआरबी (RRB) मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. मेन परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 17 अक्टूबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगा. क्लर्क पद के लिए मेन परीक्षा 17 अक्टूबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज और न्यूमेरिकल एबिलिटी से सवाल शामिल होंगे. प्रश्नों की संख्या 200 होगी और अधिकतम अंक 200 होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है.
IBPS RRB क्लर्क 2021 एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण तारीखें
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 27 सितंबर 2021
- कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2021
- मेन्स परीक्षा की तारीख – 17 अक्टूबर 2021
IBPS RRB क्लर्क 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) की भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन मुख्य परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.’
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें.
- IBPS RRBक्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
IBPS RRB क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन से संबंधित सभी डिटेल्स जैसे स्थल, समय और पर्सनल डिटेल्स होंगी. उम्मीदवारों को सभी डिटेल्स की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए और किसी भी गड़बड़ी के मामले में अधिकारियों को इसकी सूचना देनी चाहिए.