नई दिल्ली : रविवार को शाम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जातीय जनगणना और सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे. इससे पहले शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकत की. सीएम हेमंत के साथ राजद के एकलौते विधायक व श्रम एवं नियोजन विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता भी लालू यादव से मुलाकात की.
लालू प्रसाद हमारे अभिभावक हैं – हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद हमारे अभिभावक हैं. शनिवार की देर रात उन्होंने दिल्ली में राजद सुप्रीमो और अभिभावक स्वरूप आदरणीय लालू प्रसाद से मुलाकात की. उनका कुशलक्षेम पूछा. वे उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करते हैं. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन गृह मंत्री अमित शाह के साथ नक्सलवाद के मुद्दे पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे और झारखंड में नक्सवाद से जुड़े मुद्दे भी उठाएंगे. जातीय जनगणना को लेकर भी वे आज शाम चार बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
जातिगत जनगणना देश की जरुरत
झारखंड से मुख्यमंत्री के साथ सभी राजनीतिक दल के नेता दिल्ली गए हैं , सरना कोड और जातिगत जनगणना की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाक़ात करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा आज के समय में जिस तरीके से विकास के पैमाने खीचे जा रहे हैं. उसमें कई लोग आगे निकल रहे हैं. कुछ लोग पीछे छूट जा रहे हैं. असामानताएं नहीं रहे, इसके लिए जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है. हर वर्ग की भागीदारी होनी चाहिए. झारखंड के सीएम ने कहा कि जब तक केंद्र की बात सीधे तौर पर नहीं पहुंचे, कुछ बताना सही नहीं होगा.
निर्माणाधीन झारखण्ड भवन का निरीक्षण किया
दिल्ली दौरे पर गए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को निर्माणाधीन झारखंड भवन का निरीक्षण किया. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन गृह मंत्री अमित शाह के साथ नक्सलवाद के मुद्दे पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे और जातीय जनगणना को लेकर भी वे आज शाम चार बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट