नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहा है. गृह मंत्री अमित शाह इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. मीटिंग में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली स्थित विज्ञान भवन पहुंच गए हैं.
इस मीटिंग महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य लोग भी मौजूद हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी, केरल के सीएम ओमान चांडी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग में नहीं पहुंची हैं. छत्तीसगढ़ के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, उद्धव ठाकरे के साथ इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते और डीजीपी संजय पांडेय भी शामिल हो रहे हैं.
अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक
इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को भी बुलाया गया है. इस बैठक का फोकस सुरक्षा के साथ साथ विकास जैसे मुद्दों पर है. इसमें केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी डायरेक्टर अरविंद कुमार और गृह मंत्रालय के तमाम बड़े अफसर हिस्सा ले रहे हैं. सीआरपीएफ के डीजी को भी इस बैठक में बुलाया गया है.
10 राज्यों के सीएम को निमंत्रण
अमित शाह ने बैठक के लिए नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया है. ताकि इन राज्यों में नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली जा सके. साथ ही बैठक में नक्सलियों से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जानी है. बैठक में छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड और ओडिशा पर विशेष जोर दिया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि केंद्र चाहता है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के अभियान तेज किए जाएं. सूत्रों का कहना है कि राज्य पुलिस ऑपरेशन का नेतृत्व करती है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि बघेल सरकार में इन ऑपरेशन्स में कमी देखी गई है. राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन्स अधिक आक्रामक होने चाहिए, लेकिन ये पिछड़ते नजर आ रहे हैं.