नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लाइव चैट पर शादी ना करने की सलाह दी. रविवार को युवी ने बुमराह के साथ इंस्टाग्राम पर बात की और कहा शादी मत करियो, जिंदगी का सुकून चला जाता है. जसप्रीत बुमराह ने युवराज से बाते करते हुए उनसे पूछ लिया कि आप क्या अभी तक MUMMA BOYS हो.
इसपर युवराज सिहं ने जवाब देते हुए कहा कि मत करियो शादी, कोई सुन तो नहीं रहा हमारी बातें. बुमराह ने मजाक करते हुए कहा कि मत करियो नहीं, सारी दुनिया सुन रही है और कोई नहीं सुन रहा. आगे युवी ने कहा कि नहीं, नहीं यार एक बार जो MUMMA BOYS बन गए तो हमेशा ही आप MUMMA BOYS बनकर रहते हो. लेकिन तेरा असली टेस्टिंग होगा जिस दिन तेरी शादी होगी. बुमराह ने कहा कि ये आप क्या मुझे चेतावनी दे रहे हो, मुझे डरा रहे हो.
युवी ने आगे कहा कि देख अपनी जिंदगी जी ले, तेरा शादी के बाद सुकून चला जाएगा. नहीं पर मुझे ऐसा लगता है तु सही रहेगा. देखो अगर आपका अच्छा जीवन साथी मिलता है तो जीवन भी अच्छा होता है.
बुमराह ने इसके बाद बड़ा ही कमाल का जवाब दिया, मैंने अपने दोस्तों को बोला, इस साल के अंत तक काफी दोस्तों की शादी होने जा रही है तो उनसे कहा कि तुम लोग कर लो फिर मैं देखता हूं कि यह चीज करने जैसी है या नहीं. युवी ने बुमराह को इस बार कहा, देख मेरे भाई, शादी का लड्डू ऐसा है खाएगा तो पछताएगा और नहीं खाएगा तो भी पछताएगा. तो वो लड्डू तेरे सामने कुछ सालों में आ जाएगा अब यह तेरे पर निर्भर करता है खाना है या नहीं.