द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार खत्म हो गया है. चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों का इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि कल यानी 24 सितम्बर को पहले चरण का चुनाव शुरू होने वाला है. जिसको लेकर पहले चरण के पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर बुधवार की शाम पांच बजे थम गया. पूरी तरह से पहले फेज की वोटिंग को लेकर सभी प्रत्याशी बुधवार की शाम तक डोर-टू-डोर मतदाताओं को रिझाने में जुटे रहे. वहीं पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान के माध्यम से छह पदों के लिए चुनाव होगा. इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल है. इसबार 24 सितंबर को पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा.
वैसे इसबार के पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने खास तैयारी की है. आयोग ने पहली बार राज्य में ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों माध्यमों से मतदान की तैयारी की है. जिसमें ग्राम कचहरी के दो पदों पंच और सरपंच को लेकर चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होगा. वहीं मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला बोर्ड सदस्य के चार पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही, पहली बार मतदाताओं के बायोमैट्रिक जांच के भी इंतजाम किए है. मतदान केंद्रों पर बोगस वोट एक भी नहीं पड़े इसके लिए प्रखंड के सभी 298 मतदान केंद्रों पर बायोमीट्रिक मशीन की व्यवस्था की गई है.
आपको बता दें कि चुनाव वाले जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर चुनाव वाले प्रखंडों में सुरक्षात्मक तैयारियों की समीक्षा की. जिलों से लगातार सघन छापेमारी किए जाने और चुनाव को लेकर गड़बड़ी फैलाने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गई. आयोग ने मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान सामग्रियों के पहुंचाने और चुनावकर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वोट डालने के लिए मतदाताओं को अपना पहचान पत्र या आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त तेरह अन्य वैकल्पिक दस्तावेज की मूल प्रति के साथ बूथ पर जाएंगे. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बीमार वोटरों से अंत में मतदान कराया जाएगा.
जिन प्रखंडों में 24 सितंबर को मतदान होगा वो भी हम आपको बताते हैं. पहले चरण पंचायत चुनाव के तहत 24 सितंबर को रोहतास के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में मतदान होगा.
आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा और इसबार कुल 11 चरणों में संपन्न होंगे. जो शिड्यूल दिया गया है वो भी हम आपको बताते हैं…पहला चरण का मतदान- 24 सितंबर, दूसरा चरण – 29 सितंबर, तीसरा चरण – 8 अक्टूबर, चौथा चरण – 20 अक्टूबर, 5वां चरण – 24 अक्टूबर, 6वां चरण – 3 नवंबर, 7वां चरण – 15 नवंबर, 8वां चरण – 24 नवंबर, 9वां चरण – 29 नवंबर, 10 वां चरण – 8 दिसंबर, 11वां चरण – 12 दिसंबर. वहीं वोटिंग के बाद रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. हर फेज की वोटिंग के एक दिन बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी यानी वोटिंग के करीब 48 घंटे के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा किसने बाजी मारी है. अब प्रत्याशियों से लेकर मतदाताओं को 24 सितंबर का इंतजार है.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट