द एचडी न्यूज डेस्क : जिम ट्रेनर हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने डॉ. राजीव और खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को पुख्ता सबूत भी मिले हैं. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और पटना सिटी एसपी अंबरिश राहुल आज जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को जानकारी देंगे.
आपको बता दें कि पटना में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह के ऊपर फायरिंग के मामले में आरोपी डॉ. राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब से कुछ देर में पुलिस इस मामले की आधिकारिक पुष्टि करेगी. पुलिस ने शनिवार को जब डॉ. राजीव और उसकी पत्नी खुशबू को पूछताछ के बाद छोड़ा था तो यह दोनों खुद को बेकसूर साबित करने में जुटे हुए थे. लेकिन आखिरकार इस मामले में पटना पुलिस को बड़ी लीड मिली है.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही जिम ट्रेनर विक्रम सिंह के उपर फायरिंग की गई थी. तब से पटना पुलिस के लिए यह मामला सिरदर्द बना हुआ था. अतत: पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिल ही गई है. पुलिस ने लंबी छानबीन के बाद विक्रम के ऊपर फायरिंग करने वाले शूटर और लाइनर को दबोचा तो पूरी कहानी साफ़ हो गई. सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स और लाइनर ने अपने साथ डॉ. राजीव के संबंधों को कबूल किया है.
कदमकुआं थाना अंतर्गत जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुए हमले को लेकर पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि बीते शनिवार को विक्रम सिंह के ऊपर जिम जाने के क्रम में अपराधियों ने पांच गोली चलाई थी. जिसमें से चार गोली लगी थी लेकिन एक गोली कमर के पास जा लगी थी. इसके बाद उसी अवस्था में स्कूटी से विक्रम सिंह पहुंचते हैं. पीएमसीएच अस्पताल में जहां अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. लेकिन इस पूरे मामले में जो नाम सामने आता है वह होता है डॉक्टर दंपति का.
डॉक्टर राजीव सिंह जो कि जदयू के चिकित्सक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भी हैं. उनका नाम सामने आता है, उनकी पत्नी खुशबू सिंह का नाम भी सामने आता है. बता दें कि कुछ रुपयों के लेन-देन को लेकर पूरा मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर जो खबरें सामने आ रही थी फिलहाल अभी कोई बात सामने नहीं आई है. क्या पति-पत्नी ने इस मामले को लेकर अपनी गलती स्वीकार की है या नहीं. बता दें कि डॉक्टर दंपत्ति के अलावा पांच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट