नंदन कुमार निराला
जमुई: सोमवार को जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड के मेंटर के साथ संवाद स्थापित कर तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बिना आधार कार्ड से जुड़े राशन कार्ड को अभिलंब आधार से लिंक करने हेतु डाटा इकट्ठा कर अपलोड किया जाय। उन्होंने बताया कि यदि 3 मई के बाद लॉक डाउन खुलता है, इस स्थिति में बाहर से बहुत लोग आएंगे। इस स्थिति को देखते हुए प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जाय। आइसोलेशन सेंटर पर सभी सुविधाएं जैसे शौचालय, रोशनी, खाने की व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आइसोलेशन सेंटर पर सभी सुविधाओं के लिए अलग अलग पदाधिकारी को नियुक्त किया जाय। प्रखंड स्तर पर 100 – 100 बेड बनाने का निर्देश दिया गया ताकि बाहर से आने वाले सभी लोगों को बॉर्डर पर स्क्रीनिंग कर संबंधित प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर पर रखा जाय। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला के सभी सीमाओं को सील करते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखा जाए तथा सभी प्रकार के वाहनों का गहन जांच की जाय। 27 अप्रैल सोमवार के बाद बाहर से आने वाले प्रत्येक लोगों का अलग डाटाबेस तैयार किया जाए और उस पर विशेष निगरानी रखा जाए एवं उनका स्क्रीनिंग कराया जाय। लॉक डाउन का पालन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ एडीएम कुमार संजय प्रसाद,सिविल सर्जन विजेन्द्र कुमार सत्यार्थी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।