द एचडी न्यूज डेस्क : पंचायत स्तर पर मजबूत करने को लेकर आज यानी मंगलवार को राजद पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सम्मान शिविर का आयोजन किया गया है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे से होगा.
आपको बता दें कि पटना स्थित तेजस्वी प्रसाद यादव के 1 पोलो रोड आवास पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. दक्षिण बिहार के जिलाध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष जिला के प्रधान महासचिव का प्रशिक्षण होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद होंगे. दक्षिण बिहार के 21 जिलों के 300 राजद नेता इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.
दरअसल, सुबह 10 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. दो दिनों तक राजद नेताओं को पटना में रहने की राजद पार्टी ने व्यवस्था की है. पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘गोपालगंज टू रायसीना’ राजद नेताओं को दिया जाएगा. तेजस्वी यादव के आवास के बाहर लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह सहित तमाम बड़े नेता को पोस्टर लगाया गया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट