पटना : बिहारवासियों को जिसका लंबे समय से इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म हो गया. बिहार सरकार ने आज अटल पथ पर बने पहले फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज अटल पथ पर बने पहले फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे.
फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि इस इलाके के लोगों की मांग पूरी हो गई है और आगे जल्द ही आर ब्लॉक और कुर्जी नाला पर भी फुट ओवरब्रिज का निर्माण काम पूरा हो जाएगा. इन दोनों जगहों पर निर्माण कार्य जारी है. इसके अलावा पुनाइचाक में मोहनपुर के पास भी फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की योजना है.
आपको बता दें कि अटल पथ फुट ओवरब्रिज का निर्माण फरवरी महीने में शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में तकरीबन 8 महीने का वक्त लग गया. फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी रही. कोरोना के कारण जब लॉकडाउन लागू था, उस दौर में भी फुट ओवर ब्रिज का कामकाज प्रभावित रहा. अटल पथ को क्रॉस करने के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन फुटओवर ब्रिज का निर्माण कर रहा है. अटल पथ पर ऐसे चार फुटओवर ब्रिज का निर्माण होना है. वहीं, अभी दो ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है. दो पुलों के निर्माण के बाद महेश नगर, पटेल नगर, इन्द्रपुरी समेत आसपास के मोहल्लों से पैदल आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा. राजीव नगर के पास भी पुल बनकर तैयार हो चुका है. दीघा फ्लाईओवर और एमएलए फ्लैट के पास ब्रिज बनाने का काम जारी है.
इन फुटओवर ब्रिज की खास बात ये है कि इसके दोनों ओर लिफ्ट लगाई गई हैं. बुजुर्ग और लाचार लोगों के लिए ये लिफ्ट काफी मददगार साबित होंगी. लिफ्ट को ऑपरेट और मेंटेन करने के लिए यहां एक कर्मचारी भी तैनात रहेगा. फुटओवर ब्रिज का सुपर स्ट्रक्चर 40 मीटर का है और सड़क से ब्रिज को जोड़ने के लिए 38 मीटर लंबा दूसरा सुपर स्ट्रक्चर भी बनाया गया है.
बिहार सरकार ने लगभग 3 करोड़ 44 लाख की लागत से अटल पथ का निर्माण कराया है. ये पथ आर ब्लाक से दीघा होते हुए गंगा पथ तक जाएगा. पुल का निर्माण कई स्तरों पर पूरा हो चुका है. लेकिन गंगा पथ के पास भूमि अधिग्रहण में हो रहे विलंब के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है. अटल पथ खुद में काफी आकर्षक बनाया गया है.
संजय कुमार की रिपोर्ट