द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. राजभवन में जाकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा. विधायकों की धमकी के बाद हाईकमान ने कैप्टन को हटाने का फैसला लिया गया. इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि मेरी बेइज्जती की गई. कैप्टन ने कहा कि मैं अभी पार्टी में हूं. उन्होंने कहा कि जिसको मर्जी आप सीएम बनाओ.
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस पर भरोसा हो उसे कांग्रेस अध्यक्षा मुख्यमंत्री बनाएं. सरकार चलाने को लेकर मेरे ऊपर संदेह किया गया. मेरा अपमान किया गया. मैं अभी कांग्रेस पार्टी में हूं. सुबह मैंने कांग्रेस अध्यक्षा को इस्तीफे की जानकारी दी. मेरे रास्ते खुले हैं, सभी विकल्पों पर विचार करूंगा. समर्थकों से बात कर आगे का फैसला लूंगा. कैप्टन ने कहा कि दो महीने में तीन बार विधायकों की बैठक हुई.
पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान एक बार फिर से शुरू हो गया है. 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उनके मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया. वह 20 विधायकों और अधिकतर पंजाब के सांसदों के साथ राजभवन पहुंचे हैं. इसके बाद राजभवन के बाहर से मीडिया को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार यह हुआ है. इससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था और इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दे दी थी.
उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के विधायक दलों की शाम पांच बजे बैठक होगी और माना जा रहा है कि उसमें नए विधायक दल के नेता का चुनाव किया जा सकता है. कैप्टन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भी फूट की आशंका से पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को फोन करके AICC द्वारा बिना उन्हें विश्वास में लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाए जाने पर ऐतराज दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जाता रहा तो वो बतौर सीएम बने रहने के इच्छुक नहीं हैं.