पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पूरे बिहार में उत्साह से मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री की जन्मदिवस के मौके पर पर एनडीए के सभी दलों की ओर से तैयारियां की गई हैं. बिहार बीजेपी ने इसको लेकर पार्टी कार्यालय में बेहद खास इंतजाम किया है. भाजपा कार्यालय पटना में कला संस्कृति विभाग द्वारा कई कार्यक्रम रखे गए जिसमें एक ऐसी प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें पीएम मोदी के प्रभावशाली व्यक्तित्व के साथ-साथ उनके बचपन से जुड़ी यादों को शामिल किया गया है. खास प्रदर्शनी यह है कि प्रदेश कार्यालय में नमो टी स्टॉल भी लगाया गया है.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, दिवेश मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने नमो टी स्टॉल का लुफ्त उठाया. कुल्हड़ में चाय पी कर उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यालय में कला संस्कृति प्रकोष्ट के द्वारा कई कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई भी दी और चाय पीते हुए उन्होंने कहा कि एक गरीब घर में पैदा हुए नरेंद्र मोदी चाय बेचते बेचते अपनी मेहनत और लगन से आज देश के प्रधानमंत्री बन गए उन्होंने देश का नाम रौशन किया और प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरी निष्ठा से देश की सेवा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री भारत के सर्वांगीण विकास की चिंता करते है.
वही बिहार सरकार के मंत्री देवेश मिश्रा ने कहा कि नमो टी स्टॉल प्रधानमंत्री से जुड़ा हुआ है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री कभी चाय बेचने का काम किया करते थे इसी वजह से इस अवसर पर यादगार के लिए नमो टी का स्टॉल लगाया गया. और यह अच्छी बात है वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री की अगुवाई में होने वाले काम को सराहनीय बताया . वहीं आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कोरोनाकाल में लोगों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करायी है या फिर उनकी अगुवाई में सरहद के पार जाकर आतंकवादियों को मार गिराना. इन तमाम चीजों को रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री को सराहनीय कदम बताया है.
संजय कुमार की रिपोर्ट