पटना : राजधानी में बदमाशों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर राजधानी पटना में बदमाशों ने दस्तक दी है. ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक दुकान में विवाद होने की वजह से जमकर तोड़फोड़ की और कैश को लेकर फरार हो गया.
दरअसल पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में नेहा जेनरल स्टोर में बदमाशों से मामूली विवाद हो गया. जिसमें 6 से 8 की शंख्या में हथियार और लोहे के रॉड से लैश लिए बदमाश पहुंचे फिर नेहा जेनरल स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. वही दुकान में रखे लगभग 20 हजार कैश को लेकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना से सहमे आस पास के लोगो ने भाग रहे दो बदमाशों को धर दबोचा और जमकर पिटाई शुरू कर दी.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगो ने पकड़े गए दो बदमाश सन्नी और कुणाल को पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पकड़े गए बदमाशो को थाना ले आई है और इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है.
संजय कुमार की रिपोर्ट