द एचडी न्यूज डेस्क : हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. किम अक्सर इतने रीवीलिंग कपड़ों में नज़र आती हैं कि कई बार देखने वाले की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. लेकिन हाल ही में किम जिस लुक में मेट गाला 2021 में पहुंची हैं सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक मेट गाला (Met Gala) का हाल ही में आयोजन किया गया था. जिसमें हॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक से बढ़कर एक ग्लैमरस ड्रेस में नज़र आईं. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान यदि किसी ने खींचा तो वो थीं हॉलीवुड की चर्चित स्टार किम करदाशियां .
जी हां, मेट गाला में पहुंचीं किम ने इस साल ऐसा कुछ किया है जिसे देख ना सिर्फ हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी चकरा गए हैं. असल में किम ऊपर से लेकर नीचे तक काले रंग के लिबास में नज़र आई हैं. यही नहीं किम करदाशियां ने अपना चेहरा भी काले रंग के मास्क से ढंक रखा था. उनकी बॉडी एक इंच भी नज़र नहीं आ रही है. एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बड़ी सी गाउन पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के शूज़ पहने हैं और एक पॉनी टेल बनाई हुई है. सर से लेकर पावों तक सब कुछ ब्लैक ड्रेस से कवर है, यहां तक की एक्ट्रेस की नाक, बाल, आंख और उंगलियां तक….सब कुछ किम का ये गेटअप देखकर हर कोई हैरान है. यहां तक कि ना सिर्फ हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी चकरा गए हैं.

करीना ने अपनी इन्स्टा स्टोरी पर किम करदाशियां की मेट गाला इवेंट वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘क्या हो रहा है ?’

ऐसा ही कुछ हाल मलाइका अरोड़ा का भी है. मलाइका ने भी अपने इन्स्टा अकाउंट पर किम करदाशियां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘आखिर ये चल क्या रहा है ?’.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज़ जबरदस्त वायरल हो रही हैं, जिनका मज़ाक भी लोग बना रहें हैं और फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं.