द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि आज पटना में उनके निजी आवास पर बरसी का आयोजन किया गया है. बेटे चिराग पासवान ने अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की बरसी पर सभी गणमान्य लोगों को निमंत्रण दिया था. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम पार्टी के नेताओं से मिलकर निमंत्रण दिया था.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने निमंत्रण को लेकर चिराग पासवान को समय नहीं दिया था. लेकिन आज सीएम नीतीश ने स्व. रामविलास पासवान की बरसी पर श्रद्धांजलि दी है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चिराग पासवान को फोन पर बातकर कर स्व. रामविलास पासवान को बरसी पर याद किया था. साथ ही एक इमोशनल पत्र भी लिखकर शेयर किया था. चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी अपने बड़े भाई स्व. रामविलास पासवान की बरसी में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. स्व. पासवान की बरसी को लेकर पटना में उनके आवास पर भव्य तैयारी की गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट