रांची ब्यूरो
रांची: रांची में कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए सरकार और झारखंड पुलिस ने एक अहम फैसला लिया है। डीजीपी एमबी राव ने बयान देते हुए कहा कि रांची में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए सीआरपीएफ जवानों की तैनाती सोमवार से की जाएगी। सीआरपीएफ के जवान पूरे रांची में सोमवार से मोर्चा संभालेंगे।
बता दें कि राजधानी रांची में अब तक 55 कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज मिल चुके हैं। डीजीपी ने कहा कि हिंद पीढ़ी के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का फैलाव लगातार बढ़ रहा है और हिंद पीढ़ी के अलावा दूसरे इलाके से भी करोना कि संक्रमित मिल रहे हैं। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि लॉक डाउन को और सख्ती से पालन करवाया जाएगा।