द एचडी न्यूज डेस्क : सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य से एक बड़ी खबर आ रही है. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इस्तीफा दिया. सीएम विजय रुपाणी गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर इस्तीफा सौंपा. नए सीएम के रेस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, डिप्टी सीएम नितिन पटेल और सीआर पाटिल का नाम चल रहा है. गुजरात में रविवार को विधायक दल की बैठक होगी. विजय रुपाणी ने कहा कि मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में काम करने को तैयार हूं.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा देने की वजह बताते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात की विकास यात्रा में योगदान का मौका मिला. गुजरात की विकास यात्रा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ती रहनी चाहिए. यह ध्यान में रखते हुए पद छोड़ रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने लिखित बयान पढ़ते हुए कहा कि बीजेपी ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी दी. मैंने इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाते हुए अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात समग्र विकास तथा सर्वजन कल्याण के पथ आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है.
विजय रुपाणी ने पीसी में भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में कहा कि गुजरात के विकास की यात्रा में गत पांच वर्षों में मुझे योगदान करने का जो अवसर मिला उसके लिए में मुझे योगदान करने का जो अवसर मिला उसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं, आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नए नेतृत्व के साथ नई उत्साह, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़नी चाहिए. यह ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दिया है.