द एचडी न्यूज डेस्क : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस का इंतजार आखिर खत्म हो ही गया, क्योंकि रजनीकांत एक बार फिर मच अवेटेड फिल्म ‘अन्नात्थे’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. बता दें शुक्रवार को इसका फर्स्ट लुक रिलीज भी हो गया है. जिसको लेकर फैन्स को बेसब्री से इंतजार हैं. साउथ फिल्म अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें काफी दमदार लग रहे हैं.
कीर्ति सुरेश ने फिल्म ‘अन्नात्थे’ के फर्स्ट लुक को शेयर कर लिखा है, ‘फर्स्ट लुक, जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार सामने आ ही गया और मैं चुप नहीं रह सकती.’
रिलीज किए गए इस पोस्टर में रजनीकांत व्हाइट कलर की शर्ट पहने स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. और आसमान की तरफ देख रहे हैं. रजनीकांत का ये लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा हैं. फैन्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रही हैं.
वहीं, एक दिन पहले रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने फिल्म की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. इस तस्वीर को शेयर कर रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने लिखा था, ‘और… मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं, यह मोशन पोस्टर लंबे इंतजार के लिए काफी है. हमारे थलाइवर अच्छा करेंगे, डी इमाम सर ने कमाल कर दिया और निर्देशक शिवा सर और टीम ने भी, थलाइवर के फैंस की ओर से धन्यवाद.’

बता दें कि ये फिल्म इसी साल 4 नवंबर यानि दीवाली पर रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म काफी वक्त से बनकर तैयार है लेकिन देशभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था. बता दें रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को कलानिधि मारन ने निर्देशित किया है. फिल्म में रजनीकांत, मीना, खुशबू, नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, जगपति बाबू, प्रकाश राज, सूरी और सतीश सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
गौरतलब हो कि इस साल रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए फिल्म जगत के सबसे उच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
आपको बता दें कि बीजेपी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस साल अप्रैल में ट्वीट कर इसका ऐलान किया था. रजनीकांत पिछली बार फिल्म ‘दरबार’ में दिखाई दिए थे.