द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक रामबालक सिंह आर्म्स एक्ट में दोषी पाए गए हैं. साल 2000 में लेफ्ट के नेताओं पर हमला का मामला दर्ज था. समस्तीपुर एडीजे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि रामबालक सिंह विभूतिपुर से पूर्व विधायक हैं.
मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर विधासनभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह एवं उनके भाई लाल बाबू सिंह को विभूतिपुर थाना कांड संख्या 62/2000 मामले में दोषी पाते हुए कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया.
पूर्व विधायक पर एवं उनके भाई पर साल 2000 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ललन सिंह पर कातिलाना हमला किया था. जिसमें कार्यकर्ता ललन सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. उनका हाथ पूरी तरह से जख्मी होने के बाद किसी काम का नहीं रहा. उनका हाथ की उंगलियां नष्ट हो गई थी. बताया गया कि कम से कम सात साल की सजा या कम से कम तीन या तीन साल से अधिक की सजा हो सकती है.