नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इन पांच राज्यों में तमिलनाडु की दो और पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट शामिल है. इन सीटों पर चार अक्टूबर को मतदान होना है. इसी दिन शाम नतीजे भी सामने आ जाएंगे.
वहीं बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया है. बिहार में विधान परिषद में जो एक सीट खाली हुई है उस सीट पर चार अक्टूबर को चुनाव होंगे और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. जदयू नेता तनवीर अख्तर के निधन के बाद सीट खाली हुई थी.