द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना की चपेट में बिहार के 22 जिले आ चुके हैं. जहानाबाद और अरवल जिले में कोरोना के नए मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पटना और मुंगेर को डेंजर जोन में शामिल कर दिया गया है. हालांकि इस बीच कई मरीज ने कोरोना से जंग जीत भी ली है.
आरएमआरआई में कोरोना की तीसरी सैंपल जांच में सभी 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आते ही उन्हें 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रखकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एंबुलेंस इन सभी 10 मरीजों को उनके घर भेज दिया गया. सभी मरीज पटना के एनएमसीएच में भर्ती थे और कोरोना से जंग लड़ रहे थे. और एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सभी ने कोरोना को मात दे दी और अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. स्वस्थ हुए मरीजों में जहां 5 मरीज मुंगेर जिले के निवासी हैं, वहीं चार मरीज नालंदा और एक मरीज बक्सर जिले का निवासी है. स्वस्थ हुए मरीजों में नालंदा जिले के सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद जहांगीर भी शामिल है.
स्वस्थ हुए मरीजों ने इस बीमारी को लेकर लोगों से विशेष एहतियात बरतने की भी अपील की है. स्वस्थ हुए सभी मरीजों ने एक स्वर में लोगों से डॉक्टरों की सलाह मानने की अपील करते हुए इस बीमारी का हिम्मत के साथ मुकाबला किए जाने की बात दोहराई है.