द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना ने अब पटना एयरपोर्ट के सफाईकर्मी को भी नहीं छोड़ा. खाजपुरा से शुरू हुआ कोरोना का चेन अब पटना एयरपोर्ट तक पहुंच चुका है. 24 अप्रैल को खाजपुरा में रहने वाले सीएमएस कंपनी के एटीएम कस्टोडियन के घर जिस किराएदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, वह एयरपोर्ट का सफाईकर्मी निकला.
आपको बता दें कि सफाई कर्मी के पॉजिटिव आने के बाद बाकी 54 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया है. जिनमें से 49 को क्वारेंटाइन किया गया है. उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
कोई भी अधिकारी इस बाबत कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. सोमवार को जब दफ्तर खुलेगा तब पता चल पाएगा कि प्रशासन आगे क्या करता है? सफाईकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने उसके साथ काम करने वाले सफाईकर्मियों के एयरपोर्ट आने पर रोक लगा दी है. उन्हें आगाह किया गया है बहुत जरूरी है तो पूरी एहतियात के साथ आएं. हालांकि, प्रशासन ने न एयरपोर्ट को सेनेटाइज किया है और न ही एयरपोर्ट के किसी अधिकारी या जवान को होम क्वारेंटाइन कया गया है.