द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आज मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल की हरकत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री अशोक चौधरी ने साफतौर पर कहा है कि हर पार्टी में कोई गरम दिमाग के होते हैं तो कोई नरम दिमाग के होते हैं. मंत्री साफतौर पर गोपाल मंडल का बचाव करते हुए नजर आए.
वहीं भवन निर्माण मंत्री ने राजद की जो मांग है कि उन्हें सबसे बड़ी पार्टी होने का आधार पर ज्यादा जगह मिलनी चाहिए. पार्टी ऑफिस के लिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि किस आधार पर कह रहे हैं कि उन्हें ज्यादा जगह चाहिए. वह पूरी तरह से गलत है.
आपको बता दें कि हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक गोपाल मंडल इस बार अपनी हरकतों से चर्चा में हैं. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह ट्रेन में अंडरवियर और गंजी पहनकर घूम रहे हैं. उनपर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लग रहा है. उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इस दौरान जब ट्रेन पटना से खुली तो सबकुछ ठीक था. ट्रेन के कोईलवर पार करने के बाद विधायक ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. ट्रेन में महिलाएं भी थीं. ट्रेन में उसी कोच में सफर कर रहे एक यात्री प्रहलाद पासवान ने बताया कि जब इसका विरोध किया गया कि ट्रेन में महिलाएं भी हैं, आप जनप्रतिनिधि हैं और इस तरह आप नहीं कर सकते हैं, तो वह गोली मारने और देख लेने जैसी बात करने लगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट