पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण कर रहे हैं. चाहे वह हवाई सर्वेक्षण हो या जमीनी स्तर पर हो. हालांकि मंगलवार को तो उन्होंने मोटर बोट के जरिए भी सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण करने के बाद पटना लौटने पर सीएम नीतीश ने पत्रकारों को साफ तौर पर कह दिया कि वे उनसे अब पीएम मटेरियल वाले बयान पर सवाल ना करें. ये सब फालतू की बातें हैं, इसलिए उनसे इस संबंध में अब कुछ न पूछा जाए.
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर कई सारी जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि हमने कई सारे दिशा निर्देश दिए हैं. जल संसाधन विभाग आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन भी अपनी ओर से लगा हुआ है और लोगों को राहत पहुंचाए जा रहा है. वहीं जातीय जनगणना पर इस तरह से अभी तक प्रधानमंत्री मोदी का जवाब नहीं आया. उसको लेकर उन्होंने कहा कि इंतजार हम कर रहे हैं और अभी जनगणना शुरू तो हुई नहीं है. जनगणना शुरू हो जाती तब हमें लगता कि प्रधानमंत्री ने हमारी बात को नहीं सुना लेकिन अभी फिलहाल तो जनगणना जब तक नहीं शुरू हो जाती तब तक तो हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं. अब तो यह जातीय जनगणना जो है वह नेशनल मुद्दा हो गया है. भारत के कई सारे राज्यों में इसकी सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिस तरह से बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कल ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा. उसको लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से लोगों को नुकसान हुआ है वह तो किसी से भी छुपा नहीं है. हम लगातार लोगों को हर संभव मदद कर रहे हैं और जहां तक हो सके लोगों को राहत पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. हमारे देश में तो काफी कम नुकसान हुआ है बाकी अन्य सारे देशों में तो यह 2019 से ही लोगों को प्रभावित कर रहा था. इसीलिए तो इसका नाम कोविड-19 रखा गया. हमारे यहां तो यह 2020 में आया. जिस वजह से हमें थोड़ा सा कम नुकसान हुआ है.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हालांकि नुकसान तो हुआ है. जिसको लेकर हम भरपाई करने का काम कर रहे हैं. वहीं जब पत्रकारों ने उनसे पीएम मटेरियल को लेकर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री बचते नजर आए. हालांकि पार्टी के अंदर खाने में उनको पीएम मटेरियल कहने की कवायद तेज हो चुकी है. जदयू के कई बड़े नेता उनको पीएम मटेरियल बता रहे हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने साफतौर से इंकार कर दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट