द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश कार्यालय में आज एक बड़ा बयान दे दिया है. जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना तालिबानियों से की है.
उन्होंने कहा कि भारत में आरएसएस तालिबानी है. ये लोग दाढ़ी काटते हैं. चूड़ी बेचने वाले और टायर पंचर बनाने वाले को मारते हैं. इन सबके खिलाफ राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने लंबी लड़ाई लड़ी और संघर्ष किया. इसलिए उन लोगों ने कहा कि आरएसएस अरबपतियों की खिलाफत करता है, धार्मिक उन्मादियों के खिलाफ है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करता है. इसलिए लालू प्रसाद को जेल में डालो.
वहीं जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां जनता दल (यू) के नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम मटिरियल घोषित किया है, वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी परिभाषा बदल दी है और कहा है कि नीतीश कुमार एक ‘बेकार मटिरियल’ हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट