द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में बहुत दिनों से सहयोग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. आज इस सहयोग कार्यक्रम में बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय पहुंचे. वहां पर तमाम जो फरियादी अपने जमीनी विवाद को लेकर उनसे मिलने पहुंचे उनकी शिकायतें सुनी और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निवारण करने का उनको आश्वासन भी दिया.
मंत्री रामसूरत राय ने सहयोग कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जनता के सहयोग के लिए चलाया जा रहा है. इसमें तमाम जो जनता की समस्याएं हैं उनका निवारण किया जा रहा है. जल्द ही जमीन की सारी प्रक्रिया तीन-चार साल में ऑनलाइन हो जाएगी और लोगों को कोई समस्या नहीं होगी.
वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने जिस तरह से कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर भाजपा में मतभेद है तो उस पर रामसूरत राय ने कहा कि कुशवाहा भाजपा के मालिक थोड़े हैं. जो वह कह रहे हैं कि भाजपा में मतभेद है. वहीं तेजस्वी यादव ने जिस तरह से ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन इस कोरोना काल में 15 लाख रोजगार चले गए. इसको लेकर रामसूरत राय ने कहा कि इसका मतलब विपक्ष मान रही है कि एनडीए ने बिहार में 19 लाख रोजगार में से चार लाख रोजगार दिए है. मंत्री ने दोनों नेताओं को एक लहजे में सुना दिया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट