द एचडी न्यूज डेस्क : रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार के रोजगार को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि एनडीए सरकार रोजगार देने का जो वादा किया था वो पूरी तरह खोखला साबित हुआ.19 लाख रोजगार तो दूर 19 हजार तक नहीं मिले. इस डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से झूठ साबित हुई. सरकार ने छात्रों के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद कर दिया है?
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय एनडीए सरकार ने लोगों से यह वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 19 लाख रोजगार और नौकरियों के अवसर दिए जाएंगे. यह बयान तब आया था जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. इसके बाद एक तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में यह खास मुद्दा बन गया था. अब ऐसे में एक रिपोर्ट के जरिए तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एनडीए सरकार पर सवाल उठाया है.
तेजस्वी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. एनडीए सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ? सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है? उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए यह बातें कहीं हैं. उन्होंने जिस रिपोर्ट के साथ ट्वीट किया है उसके अनुसार बिहार में असंगठित में लगभग साढ़े चौदह लाख रोजगार व संगठित क्षेत्र में 60 हजार नौकरियां गईं हैं. रिपोर्ट में ही बताया गया है कि अप्रैल-मई 2020 में बेरोजगारी दर 46 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. रिपोर्ट में इसी तरह की कई और बातें सामने आईं हैं, जिसके बाद से ही तेजस्वी यादव ने उसके माध्यम से एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. और NDA सरकार को पूरी तरह खोखला बताया है साथ ही छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का इल्जाम लगाया है. तो अब देखना है कि तेजस्वी यादव ने जिस तरह एनडीए सरकार पर इल्जाम लगाया हो तो इसपर एनडीए सरकार की तरफ से तेजस्वी पर क्या प्रतिक्रिया आती है.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट