कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना का कहर जारी है. भारत में अबतक कोरोना के 600 से मरीजों की संख्या हो गई है. कोरोना से भारत में 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोग इससे ठीक भी हो गए हैं. हर लोग इस महामारी में एकजुट होकर मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. गुरुवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए किए गए 21 दिनों के ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं. गांगुली वंचितों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे.

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के बयान में घोषणा की गई है कि गांगुली लाल बाबा चावल के साथ मिलकर उन जरूरतमंद लोगों को चावल मुहैया कराएंगे, जिन्हें सुरक्षा कारणों से सरकारी स्कूलों में रखा गया है.

कंपनी के बयान के अनुसार कि उम्मीद है कि गांगुली की इस पहल से राज्य के नागरिकों को हमारे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए इसी तरह के कदम उठाने की प्रेरणा मिलेगी.

सौरव गांगुली ने सभी से घरों में रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कोरोना के खतरे के मद्देनजर कहा कि दुनियाभर के नागरिकों को उनकी सरकार की बातों को सुनना चाहिए. गांगुली ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चलो इसे साथ मिलकर लड़ते हैं. हम इस पर काबू पा लेंगे. समझदार बनो. और चीजों की कोशिश मत करो. सरकार का कहना सुनो.

उधर, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को 25 लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया है. सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने अपनी तरफ से भी राज्य सरकार के रिलीफ फंड में मदद देने की बात कही है.

सीएबी ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई इस स्थिति में जहां सभी का ध्यान और संसाधन इससे निपटने पर है, ऐसे में सीएबी ने इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को 25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है.
