जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा जिस गांव से महिला सिपाही की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उस इलाके को तत्काल सील कर दिया गया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन सक्रिय तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रहा है तथा इस क्रम में विभाग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई कि कैमूर जिले में पदस्थापित एक महिला सिपाही, जो कोरोना वायरस संक्रमित है, का संबंध बेगूसराय जिला से है। हालांकि, फिलहाल यह कन्फर्म तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि उक्त महिला को संक्रमण बेगूसराय में हुआ या कैमूर में, लेकिन एहतियात के तौर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त संक्रमित महिला के 10 पारिवारिक सदस्यों का सैंपल लेकर जांच हैतु पटना भेजा गया है। उनके पिता जो सदर अस्पताल में होमगार्ड के जवान के तौर पर कार्यरत थे, उनके संपर्क में आए अन्य होमगाई के जवानों का सैंपल भी लिया गया है। इसके अतिरिक्त भी कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग किया जा रहा है ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। साथ ही संबंधित क्षेत्र को सील कर एक्टिव सर्विलांस में लेकर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर किसी को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं हैं लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि आम जनो द्वारा लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन नहीं किया जाए तथा बैंक/बाजार व अन्य दैनिक कार्यों में सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन किया जाए। उन्होंने आम लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति में सर्दी-खांसी आदि के लक्षण हैं तो स्वयं इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को सूचित करे ताकि जांच कराया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या नौ हैं तथा इसमें से आठ संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है। साथ ही 25 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड/क्वारेन्टाइन सैंटर में आवासित कर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान के लिए की जा रही टीम बी द्वारा की जा रही डोर-टू-डोर सर्वे के तहत अब तक 4,53,130 घरों के 23,45,869 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग किया गया है जिसमें से 88 व्यक्तियों को जांच हेतु चिन्हित किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण के संबंध में विभिन्न शिकायतों के मद्देनजर जांच दल द्वारा अब तक 965 जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गई है। जिसमें से अब तक 58 विक्रेताओं पर कार्रवाई का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। इसी क्रम में अब तक बरौनी प्रखंड के खोरमपूर पंचायत के पीडीएस डीलर बटोरन मंडल एवं बभनगामा पंचायत के गोरेलाल पासवान तथा मटिहानी के खोरमपुर पंचायत के चंद्रमौली सिंह का लाइसेंस रद्द किया गया है। जबकि अब तक 03 पीडीएस डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन पीडीएस डीलर्स पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनमें भगवानपुर प्रखंड के संजात पंचायत के रामचंद्र राउत, बेगूसराय सदर के विनोदपुर पंचायत के रामशंकर चौधरी एवं बलिया प्रखंड के नुरजमापुर पंचायत के अरूण कुमार महतो शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय, सामुदायिक भवन, बाघा एवं मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 7,500 जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 234 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त लोगों के हुए सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण किया गया है।