द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बेहद करीबी आकाश यादव आज उनका साथ छोड़ देंगे. आज एलजेपी (पारस गुट) में शामिल होंगे. लोजपा पार्टी की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी एलजेपी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी है. बता दें कि अभी थोड़ी दिन पहले ही राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष से बाहर किया था.
आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार को अपराह्न चार बजे नई दिल्ली 18 राजेंद्र प्रसाद मार्ग में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. साथ ही साथ पारस की मौजूदगी में छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव एवं दर्जनों राजद नेता लोजपा का दामन थामेंगें व लोजपा का सदस्यता ग्रहण करेंगे.

वहीं, अब इस खबर के आने के बाद ही राजद में खलबली मच गई है. श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि आकाश यादव के अलावा राजद के कई अन्य नेता भी एलजेपी का दामन थामेंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार यह भी बात सामने आ रही है कि आकाश खुलासा करेंगे कि किस तरह चुनाव में चिराग पासवान ने राजद की मदद की थी. इस कार्यक्रम में खुद वह बताने वाले हैं.
अभी गगन कुमार हैं छात्र राजद के अध्यक्ष
गौरतलब हो कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गगन कुमार को छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया है. हालांकि इससे पहले युवा विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे. एक सवाल पर जगदानंद सिंह ने यह कहा था कि उनकी नजर में वह पद खाली था. किसी को हटाने की बात ही नहीं है.
तेज प्रताप देते रहे हैं जगदानंद सिंह पर बयान
बता दें कि तेज प्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह को लेकर विवादित बयान दे रहे थे. छात्र राजद के कार्यक्रम में उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर तक दिया था. इसके पहले भी वह कई तरह के बयान दे चुके हैं. आकाश यादव के हटाने के बाद से राजद में बवाल मचा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट