नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. एनटीए ने जेएनयूईई के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब 31 अगस्त 2021 तक जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त थी. एप्लीकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 31 अगस्त 2021 (रात 11.50 बजे) है. 1 सितंबर से 3 सितंबर 2021 के बीच एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की जा सकेगी.
एनटीए ने नोटिस में कहा है कि उसे अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए बहुत से उम्मीदवारों की तरफ से अनुरोध मिल रहे थे. प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 8 सितंबर को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जेएनयूईई 2020 परीक्षा 20 सितंबर से 23 सितंबर तक 4 दिन तक आयोजित की जाएगी.

बता दें, परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी पहली सुबह 9.30 से 12.30 तक और फिर 2.30 से 5.30 तक. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा और यह LAN बेस्ड सीबीटी एग्जाम है और इसमें एमसीक्यू के सवाल आएंगे.