पटना : पटना में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिन पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस एसएसपी पटना के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर विभिन्न केसों लगातार उद्भेदन कर रही है. बता दें कि पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पटना पुलिस 10 अगस्त को बिहटा में एक ज्वेलरी शॉप में लूट और ज्वेलरी शॉप मालिक की हत्या के सिलसिले में खुलासा किया.
जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा बाजार स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलरी की दुकान में 10 अगस्त को लूट कांड और दुकान मालिक मंटू कुमार की गोली मारकर हत्या के सिलसिले में बिहटा बाजार थाने में केस दर्ज किया गया था जिसके बाद पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए थे और अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
इस घटना की गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई जिसके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष बिहटा शाहपुर एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया, जिसका उद्भेदन आज पटना पुलिस एसएसपी के द्वारा पटना के कोतवाली थाने में की गई.
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने आज पत्रकारों को जानकारियां दी कहा कि अपराधिक जो लूट बिहटा में हुई थी उसका के अपराधी शामिल थे. पहले कैमरे को बंद किया गया उसके बाद जो दुकान मालिक है उन्हें गोली मार दी गई और उसके बाद जो सामान सामने पड़े हुए थे ज्वेलरी के और चांदी के उसे उठा ले जाएगा कुछ और हथियार लहराते हुए वहां से 6 अपराधी फरार हो गए जिसका आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें चार लोग इसमें गिरफ्तार कर लिए गए हालांकि 2 लोग अभी भी फरार हैं.
पटना में आए दिन जिस तरीके से अपराध बढ़े हैं जो हत्या लूट चिंतई जैसे मामले घटनाएं हुई हैं उसका उद्भेदन आज 10 कांडों का एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने किया उन्होंने कहा कि आए दिन जिस तरीके से मोबाइल को लेकर घटनाएं घटी उसको लेकर भी कई अपराधिक को पकड़े गए जो बिहटा में 6 अपराधी शामिल थे जिसमें से चार को पकड़ा गया है, दो अपराधी प्रवृत्ति के हैं लेकिन अभी इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है. मोबाइल कांड चिंतई मामले पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो लोग दोनों में बाहर से आए हैं और रोजगार की समस्याएं बिहार में लिखी जा रही है. उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है तो मोबाइल छीन कर बेचने का काम करें इसके वजह से भी मोबाइल की चेन्नई का अपराधिक मामले शामिल है जिसमें कुछ अपराधियों को भी पकड़े गए.
आगे एसएसपी ने कहा कि बिहटा में जो लूट कांड में हथियार के इस्तेमाल हुए पर सोने की सामग्रियां चांदी के सामग्रियां जो भी पकड़े गए तमाम चीज बरामद कर लिए गए हैं चार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
संजय कुमार की रिपोर्ट