द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों सोशल मीडिया में कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ट्विटर के माध्यम से बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं. कोरोना को लेकर भी कुशवाहा कुछ ज्यादा एक्टिव हैं. उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को अपने आवास पर उपवास किया था. कोरोना संकट के बीच इस कार्यक्रम में रालोसपा के कई नेता इसमें शामिल हुए. मास्क लगाकर नेता दो घंटे का उपवास कार्यक्रम रखा और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.
रालोसपा पार्टी के द्वारा सात सूत्री मांग को लेकर किया गया ‘सत्याग्रह की आस, आओ करें उपवास’ के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने जनसंवाद कर कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण बिहार के मजदूर संकट में है. इसलिए हमारे रालोसपा साथी मजदूर भाई के सम्मान में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए संवेदनहीन है.
सरकार, रालोसपा आपके द्वार” के तहद 26-29 अप्रैल के बीच दिन 5 अलग-अलग संपन्न लोगों के द्वार पहुंचकर भिक्षाटन करेंगे. प्राप्त कुल राशि में अगर हो सके तो अपनी जेब से भी राशि मिलाकर विश्व मजदूर दिवस के दिन (1 मई) संकटमय (वृद्ध और महिला) मजदूरों के बीच बांट दें. सभी रालोसपा साथी अपने अपने गांव और निकटतम मुहल्ले में ही भिक्षाटन करेंगे.
इस तरह से एक मई विश्व मजदूर दिवस पर संकटमय मजदूरों की कुछ समस्याओं या संकट का समाधान रालोसपा पार्टी निकलने की कोशिश की है. जो भी हो कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा संकट की स्थिति में मजदूर वर्ग ही है. और बिहार सरकार की नाकामी भी नजर आ रही है जब मजदूरों लोग बार-बार मदद करने की मांग कर रही हैं. इस तरह रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की एक यह अच्छी पहल हैं.