पटना : लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के अंदर खींचतान जारी है. लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच जारी सियासी घमासान खत्म नहीं हो रहा है. जगदानंद सिंह की कार्रवाई के बाद तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है. तेजप्रताप तो अब बिना नाम लिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है. लालू यादव के बड़े लाल ने तेजस्वी यादव को प्रवासी सलाहकार बता दिया.
तेजप्रताप ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा कि, ”प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ.”
दरअसल , राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप यादव के खास और छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की जगह पटना यूनिवर्सिटी के छात्र गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. इस बदलाव से तेज प्रताप भड़क गए और उन्होंने जगदानंद को पार्टी का संविधान याद दिलाया है.
बताते चलें की 8 अगस्त को हुई छात्र राजद की बैठक में तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें हिटलर कहा था. जिसके बाद जगदानन्द सिंह नाराज होकर दस दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे. यहाँ तक की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पार्टी कार्यालय नहीं आये थे.
दस दिनों बाद जगदानंद सिंह राबड़ी आवास पहुंचे. उसके बाद पार्टी कार्यालय जाकर छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर गगन कुमार को मनोनीत कर दिया. इसके पहले आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे. जिन्हें तेजप्रताप यादव का बेहद करीबी माना जाता है.