पटना : पटना के दीघा-आशियाना रोड में आशियाना ‘स्किन हेयर एंड डेंटल’ क्लिनिक की शुरुआत की गई. इसमें तमाम तरह की स्किन हेयर और दांतों को लेकर के आधुनिक इलाज की व्यवस्था की गई है. जिसके बारे में अस्पताल की डॉक्टर शिखा आनंद ने काफी कुछ बताया. उन्होंने यह भी बताया कि किन-किन आधुनिक मशीनों और तकनीकों से हम मरीजों का इलाज करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं झांसी में प्रैक्टिस कर रही थी लेकिन मेरी दिली इच्छा थी कि मैं बिहार आकर अपने घर के लोगों की सेवा करूं. उनका इलाज करूं. जो गरीब है, मजबूर हैं उनको भी मैं मदद करूंगी. डॉक्टर शिखा ने कहा कि कम पैसे में भी उनका इलाज इस अस्पताल में संभव हो पाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में मुहासे, गंजेपन, झुर्रियां और पुराने टैटू को हटवाना, सफेद दाग, कटे फटे निशान और तमाम तरह की जो चेहरे, बाल और दातों को लेकर जो समस्या है. उन सभी परेशानियों का इलाज इस अस्पताल में आधुनिक तरह से उपलब्ध है.
आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के तर्ज पर मुंहासे, गंजेपन, झुर्रियां, पुराने टैटू हटवाना, सफेद दाग, कटे फटे निशान, चेहरे पर बाल और दांत की परेशानियों से निजात पा सकते हैं. अस्पताल की डॉक्टर आनंद ने एक प्रेसवार्ता में उपरोक्त बातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब चेहरे बालबोध की परेशानियों के इलाज पटना में आधुनिक तकनीक से की जा सकेगी. बिहार की महिलाएं विशेषकर पटना के छात्र-छात्राओं ज्यादा समस्याएं होती है. इन समस्याओं से अत्याधुनिक विधि से इलाज पाना आसान हो जाएगा. उन्होंने अस्पताल के तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मशीनों के बारे में मीडिया को जानकारी दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट