बॉलीवुड : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म ‘फाइटर’ में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ‘फाइटर’ देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जिसके जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है. ऐसे धमाकेदार कॉम्बिनेशन वाली फिल्म का इंतजार भी बेसब्री से किया जा रहा है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. यह बहुचर्चित फिल्म अब 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम18 स्टूडियोज ने घोषणा की है.
बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान हुआ था. 10 जनवरी को निर्माताओं ने इस फिल्म का मेगा ऐलान करते हुए रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया था. निर्माताओं ने वीडियो जारी कर घोषणा की कि इस फिल्म को साल 2022 में 30 सितंबर के दिन रिलीज किया जाएगा. मगर अब ये इंतजार और भी लंबा हो गया है. मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इसे साल 2023 के गणतंत्र दिवस के लिए शिफ्ट कर दिया है. अब ये फिल्म 26 जनवरी, 2023 में ही सिनेमाघरों का मुंह देख पाएगी.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऋतिक और दीपिका की फाइटर रिपब्लिक डे पर यानी 26 जनवरी 2023 में रिलीज होगी. इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर Ajit Andhare, ममता आनंद, Ramon Chibb और अंकू पांडे हैं.
वहीं फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर वायकॉम 18 स्टूडियोज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजीत अंधारे ने भी टि्वटर पर ऐलान करते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएं. इसमें ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आएंगे.
जानकारी की मुताबिक, ये एक फ्रेंचाइजी फिल्म होने वाली है. ये फिल्म देश के शहीद जवानों की देशभक्ति, बलिदान और साहस को सलामी देगी. इस फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस के हिसाब से भी बनाया जा रहा जाएगा. वहीं फिल्म की शूटिंग भी अलग-अलग देश में की जाएगी.
हाल ही में ऋतिक रौशन ने दीपिका पादुकोण के साथ तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी कि वो अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. ये पहला मौका है जब बॉलीवुड के दो बड़े स्टार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ऋतिक और दीपिका पहले एक साथ किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे.

बता दें कि, ऋतिक रौशन के बर्थडे पर ‘फाइटर’ फिल्म का ऐलान हुआ. ‘पठान’ फिल्म बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद फाइटर के लिए दीपिका पादुकोण और ऋतिक रौशन को पहली बार पर्दे पर साथ लेकर आने वाले हैं. ये फिल्म पहले 30 सितंबर 2022 को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में खबरें आईं कि, ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा भी इसी मौके पर रिलीज हो रही हैं. इस बड़े क्लैश की वजह से व फिल्म की तैयारियों को लेकर मेकर्स ने ‘फाइटर’ फिल्म की रिलीज डेट का प्लान बदल लिया है.
वहीं अगर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रौशन के वर्क फ्रंट की बात करे, तो दोनों के पास कई फिल्में हैं. दीपिका पादुकोण ‘फाइटर’ के अलावा कबीर खान की अगली फिल्म ’83’ में नजर आएंगे. फिल्म में पादुकोण ने रणवीर की पत्नी की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के अलावा वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह ‘द इंटर्न रीमेक’ में नजर आएंगी.
वहीं अगर ऋतिक रौशन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऋतिक ‘फाइटर’ के अलावा ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक अभिनेता सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो ‘कृष 4’ का भी हिस्सा हैं. फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.