नई दिल्ली : अपना खुद का घर होना आज किसी सपने से कम नहीं होता. नौकरीपेशा और आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को घर बनाने के लिए कई बैंक आसानी से लोन मुहैया करा देती हैं, लेकिन कामगारों और अपना छोटा मोटा काम करने वालों को आसानी से होम लोन नहीं मिलता.
इसमें सबसे बड़ी रुकावट आती है उनके द्वारा ITR (Income Tax Return) न भरना. इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) ने एक ऐसी योजना शुरू की है , जिसकी मदद से ITR न भरने वाले लोगों को भी होम लोन मिलेगा.
कंपनी ने कहा कि उसने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘बिग फ्रीडम मंथ’ के तहत यह योजना शुरू की है. यह On Spot Hoam Loan उन लोगों को मिलेगा जिनके पास अपनी आय बताने के लिए आयकर रिटर्न (Income tax return) दस्तावेज नहीं होता.
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिरुद्ध कमानी ने कहा कि बिग फ्रीडम मंथ के दौरान हमारे यहां आवास कर्ज की मंजूरी देने की सुविधा में कई तरह के आवास कर्ज की पेशकश होगी। बैंक की प्रत्येक शाखा पर स्थानीय प्रतिनिधि होंगे, जो कि कम से कम दस्तावेज के साथ कर्ज उपलब्ध कराने में मदद करेंगे.
बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, दर्जी, पेंटर, वेल्डर, ऑटो मैकेनिक और ऑटो टैक्सी ड्राइवर के अलावा कोई भी शख्स कंपनी की शाखा में पैन कार्ड, आधार कार्ड और पिछले छह महीनों का बैंक खाता विवरण जमा करके ऑन स्पॉट होम लोन का लाभ उठा सकता है.
कंपनी ने कहा कि होम लोन लेने वाले लोग इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ब्याज रकम में 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी का भी फायदा उठा सकते हैं. निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह एक कर्ज से जुड़ी सब्सिडी योजना है.