द एचडी न्यूज डेस्क : अंकल आज मेरा बर्थडे है. ऑनलाइन ऑर्डर भी किया पर केक नहीं नीला मैं क्या करूं. जी हां बिल्कुल शुक्रवार को बच्चे के इस कॉल के बाद सुल्तानगंज थाने की पुलिस ने उसके घर का पता पूछा और फिर थानेदार गुलाम सरवर केक लेकर नवाज इमाम नाम के पांच साल के बच्चे के घर पहुंच गए.
सुल्तानगंज थाने की पुलिस टीम ने दरवाजा खटखटाया. फिर एकाएक सभी पुलिसकर्मी वाले हैप्पी बर्थडे टू यू गाने लगे. इसके बाद बच्चे को केक दिया गया. यह नजारा दरगाह रोड इलाके का है. इसे देखने के लिए इलाके का हर शख्स अपनी छतों पर खड़ा था. तभी लोगों ने नवाज के लिए तालियां बजाई और उसके बर्थडे विश किया. फिर बच्चे ने पुलिस वालों को कहा कि उसे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि स्पेक्टर अंकल उनके लिए केक लेकर घर तक पहुंच गए हैं.

जब बच्चे से पूछा गया थाने का नंबर कहां से मिला तो बच्चे ने जवाब दिया. इंटरनेट से निकाला और देखा कि पुलिस वाले हर जरूरत की चीज पहुंचा रहे हैं. इसलिए मैंने कॉल किया. ऐसे पुलिस वाले को दिल से द एचडी न्यूज़ सेल्यूट करती है.
राजन कुमार की रिपोर्ट