रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन उनके जन्मदिन को फीका करने के लिए रांची की सड़कों पर सैकड़ों युवा उतर चुके हैं. सैकड़ों युवा कार्यकर्ता सीएम के जन्मदिन पर आज काला दिवस मना रहे हैं.
आपको बता दें कि इसके लिए राज्य भर से युवा रांची के मोराबादी मैदान में जुटे हैं. यह यहां से सीएम हाउस और गवर्नर हाउस की तरफ कूच करना चाहते हैं. लेकिन पुलिस इन्हें मोराबादी मैदान में ही रोक कर रखी है. यह वहां से आगे ना बढ़ पाए इसके लिए पूरे मोराबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मोराबादी मैदान में अलग-अलग संगठनों के छात्र जमा हुए हैं और उनकी जिद है कि मुख्यमंत्री आवास का वह घेराव करने जाएंगे, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें मोराबादी मैदान से बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रही है.
दरअसल, छठी जेपीएससी के छात्र नेता, पंचायत अभ्यार्थी, कुछ छात्र नेता और JAC अभ्यर्थी समेत अन्य संगठनों के नेता भी विरोध कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. यह स्थानीय नीति लागू करने, पांच लाख युवाओं को नौकरी के साथ-साथ बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट