द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज राजकीय अतिथिशाला पटना में सीएम नीतीश कुमार पौधारोपण की. सीएम नीतीश के साथ, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, प्रधान सचिव पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस 2021 के अवसर पर पौधारोपण किया. हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं. जल और हरियाली के बीच में ही जीवन सुरक्षित है. सीएम नीतीश ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण करने के बाद मीडियाकर्मियों को जानकारी दी.
पौधारोपण के पश्चात् मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार और झारखंड के बंटवारे के बाद राज्य का हरित आवरण बहुत कम हो गया था. हरियाली अभियान के दौरान हमलोगों ने 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रका था और अबतक 22 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. बाद में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई. पिछले साल दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन तीन करोड़ 95 लाख से अधिक पौधे लगाए गए. इस बार सरकार की तरफ से पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इस पर तेजी से काम हो रहा है. हम सभी से अपील करते हैं कि लोग वृक्षारोपण करें, इसी से हरियाली आएगी. हमलोगों का लक्ष्य है कि बिहार का हरित आवरण 17 फीसदी तक बढ़ाया जाए.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर बिहार पृथ्वी दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त पृथ्वी पर ही हमारा जीवन और अस्तित्व निर्भर है. आइए मिलकर कदम बढ़ाएं, धरती को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाएं. आप सभी को बिहार पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट