रांची : युवा तृणमूल कांग्रेस नेता शीलानंदन झा उर्फ दीपु झा आज झारखंड की राजधानी रांची में स्थित तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पंहुचे. जहां उनका स्वागत तृणमूल महानगर अध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में तृणमूल नेता ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यालय के प्रभारी दयानंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष फूलमोंन टोपो और रांची महानगर के अध्यक्ष राजेश पांडे से मुलाकात की इस दौरान शीला नंदनझा ने तीनों तृणमूल नेताओ के साथ झारखंड में तृणमूल के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की.
झारखंड के नेताओं ने तृणमूल के युवा नेता शीला नंदन झा के साथ इस प्रदेश में तृणमूल को कैसे और मजबूत किया जाए इसकी रुपरेखा पर बातचीत की. वहीं इस मौके पर शीलानंदन झा ने कहा कि आज वह रांची स्थित तृणमूल के प्रदेश कार्यालय आए थे. ताकि यहां तृणमूल कांग्रेस के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के तृणमूल नेता यहां काफी अच्छा काम कर रहे है.
उन्होंने बताया कि आज की चर्चा के दौरान दयानंद सिंह, फूलमोंन टोपो और राजेश पांडे के साथ राज्य मे तृणमूल के संगठन को हर जिले मे मजबूत करने पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा की यहां से लौटकर वह झारखंड के तृणमूल कांग्रेस प्रभारी और पश्चिम बंगाल सरकार के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक को विस्तृत रिपोर्ट देंगे. शीलानंदन झा ने कहा की यूं तो झारखंड के तृणमूल नेता प्रदेश में काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन अब भी संगठन मे कुछ हिस्सों को मजबूत करने की जरुरत है जो की हमलोग मंत्री मलय घटक के आशीर्वाद से मज़बूत करेंगे.
उन्होंने कहा की झारखंड के तृणमूल नेता दयानंद सिंह, फूलमोंन टोपो और राजेश पांडे और सुधांशु बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के झारखंड नेतृत्व की सोच काफी अच्छी है. अब बस मलय घटक के दिशा निर्देशों से पार्टी को प्रदेश में एक अच्छा मकाम हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है.
गौरी रानी की रिपोर्ट